23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैली निकालकर दिया व्यसन मुक्ति का संदेश, तम्बाकू का सेवन ना करने का दिलाया संकल्प

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सागर रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्देश्य शरीर में तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और उन्हें जागरूक करना है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jun 01, 2024

World No Tobacco Day

World No Tobacco Day


ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाई प्रदर्शनी, जैन मंदिरों में से निकली रैली

सागर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सागर रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्देश्य शरीर में तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और उन्हें जागरूक करना है। सागर सेवाकेंद्र से ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने बताया कि नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है। नशीले पद्धार्थ के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है। ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नशे से मुक्त रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ना हम कोई नशा करेंगे और ना ही किसी को करने देगें।

तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाली

सागर. पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर वर्धमान कॉलोनी में तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाली गई। जो चौधरन बाई मंदिर, बड़ा बाजार, वर्णी भवन मोराजी होकर वापिस वर्धमान कॉलोनी पहुंच कर तंबाकू निषेध गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई। इस अवसर पर मुनि सुदत्त सागर महाराज ने कहा नशा जीवन की शान नहीं, तंबाकू आदि व्यसन आपके जीवन को खोखला बना रहे हैं। वह तन, धन एवं परिवार का नाश करते हैं। तंबाकू से प्रति घंटे 150 लोगों की मौत होती है। तंबाकू में 400 रसायन होते हैं। इसके सेवन से कैंसर, हार्ट अटैक, दमा आदि सैकड़ो रोग बिना बुलाए आ जाते हैं। छुल्लक चंद्रदत्त सागर महाराज ने कहा तंबाकू में निकोटिन होता है जो स्लो पाइजन है। सिगरेट में 10 मिग्रा निकोटिन होता है। हमारा शरीर मात्र एक मिलीग्राम निकोटिन ही अवशोषित कर पता है। कार्यक्रम का संचालन पवन जैन ने किया। मंदिर प्रबंध कारणी कमेटी से राजेंद्र बरौदा, अशोक , मनोज, अंकित, निलेश जैन, सोनू जैन, नन्हे भाई शास्त्री एवं हरिश्चंद्र शास्त्री ने भी तंबाकू पर उद्बोधन दिया।

तम्बाकू सेवन ना करने की शपथ

सागर. जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रं 10 के सदस्यों ने तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुरेश जैन ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेहत के लिए कितनी हानिकारक है यह जानते हुए भी लोग इसके इस्तेमाल से परहेज नहीं करते हैं। इस मौके पर राजेश जैन, रविंद्र जैन , अरुण चंदेरिया, संजय जैन, राकेश जैन, प्रदीप जैन, राकेश जैन, प्रवीण सिंघई एवं हेमचंद्र जैन आदि मौजूद रहे।