
कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक को उधार दिए रुपए वापस मांगना भारी पड़ गया। आरोपी ने रुपए मांगने पर युवक के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसे सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद घायल शिकायत करने कैंट थाना पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर आरोपी गनेश अहिरवार व तीन अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल में इलाजरत मढ़िया विट्ठलनगर निवासी 30 वर्षीय योगेश पुत्र दुलीचंद पटेल ने बयान में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार 28 अप्रेल की दोपहर करीब 3.30 बजे घर के पास शारदा माता मंदिर के यहां खड़ा था, वहां पर गनेश अहिरवार आया और उससे पुरानी उधारी के रुपए मांगे तो वह गालियां देने लगा। मना करने पर गनेश ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया, जिससे सिर से खून की धार लग गई। विवाद देख पत्नी मनीषा पटेल व भाई दीपक पटेल बीच-बचाव करने आए तो गनेश ने अपने तीन साथियों को बुला लिया और इसके बाद उन चारों ने मिलकर पत्नी मनीषा व भाई दीपक के साथ भी मारपीट की।
Published on:
30 Apr 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
