
sagar
तेज रफ्तार मोटर साइकिलों की आमने-सामने टक्कर में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना रविवार शाम करीब 7 बजे सागर-भोपाल नेशनल हाइवे पर राहतगढ़ स्थित बड़े पुल के पास भानगढ़ तिराहे की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार रायसेन जिले के बेगमगंज निवासी 25 वर्षीय बसंत पटेल व डाबरी गांव से शादी में शामिल होकर लौट रहे इंदौर के बाण गंगा निवासी 25 वर्षीय गौरव कुशवाहा की मोटर साइकिल राहतगढ़ स्थित बड़े पुल के पास भानगढ़ तिराहे पर आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि बसंत पटेल और गौरव कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर डायल-100 पहुंची, जिसके पायलट जयदीप राजपूत, आरक्षक सुरेंद्र अहिरवार घायल अभिषेक पटेल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर कर दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि अभिषेक के सिर में गंभीर चोट है।
हादसे में मृत हुए दोनों युवकों के शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने फिलहाल दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है।
मुकेश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, राहतगढ़
Published on:
10 Feb 2025 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
