ओवरटेक में टकराई बाइक, युवक सड़क पर गिरा, तो पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत
24 घंटे के अंदर 3 सड़क हादसों में 4 की मौत, गढ़ाकोटा के पास बाइकों की भिडंत में एक की मौत


हाइवे पर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। पिछले 24 घंटे में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हुई है। नेशनल हाइवे-86 पर अमरमऊ में ओवरटेक करते हुए बाइकों की आमने-सामने भिडंत के बाद एक युवक सड़क पर गिरा, जिसे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। वहीं सागर-दमोह स्टेट हाइवे पर चनौआ गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शाहगढ़ क्षेत्र के तारपोह गांव निवासी 22 वर्षीय मृतक नारायण पुत्र रामकृष्ण विश्वकर्मा अपनी पत्नी रागिनी को लेकर शाहगढ़ की तरफ से आ रहा था। अमरमऊ के पास सामने से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने ओवरटेक की और दंपति की बाइक से उसकी भिडंत हो गई। टक्कर में महिला उछलकर दूर जा गिरी और नारायण बाइक सहित सड़क पर गिर गया, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने नारायण को कुचल दिया। सड़क पर पड़ी बाइक ट्रक में फंस गई, जिसे करीब 20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि नारायण की 7 माह पहले ही शादी हुई थी, वह पत्नी को लेकर रिश्तेदारी में हीरापुर गया, वापस लौटते समय हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार सागर-दमोह स्टेट हाइवे पर परासिया चनौआ बस स्टैंड से करीब एक किलोमीटर दूर 2 मोटर साइकिल की आमने-सामने की भिडंत में आबचंद गांव निवासी 18 वर्षीय सौरभ पुत्र सतनाम गौंड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरझामर निवासी राजा पुत्र सरजू गौंड़ व गढ़ाकोटा के मगरधा गांव का रहने वाला शुभम पुत्र गब्बर गौंड गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को सागर रेफर कर दिया।
शाहगढ़ क्षेत्र के तिगोड़ा गांव के पास स्थित घाटी पर सड़क हादसे में नव दंपती की मौत हो गई। शिवपुरी जिला निवासी मृतक अपने परिजनों के साथ रायपुर के दमाखेड़ी में चल रहे संत समागम से वापस अपने घर जा रहे थे। साधन न मिलने पर करीब 12 लोग यूपी से ग्वालियर जा रहे बैटरी से भरे ट्रक में बैठ गए। घाटी पर ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया और खाई में जाकर पलट गया। पीछे बैठे लोग बैटरियों के नीचे दब गए। हादसे में 22 वर्षीय पवन पुत्र प्रहलाद शाक्य व उसकी पत्नी 20 वर्षीय सोना शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई।
Hindi News / Sagar / ओवरटेक में टकराई बाइक, युवक सड़क पर गिरा, तो पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत