
Airport will prove to be a milestone in the development of Bundelkhand
सागर. सागर में विकसित एयरपोर्ट की आवश्यकता को जन-प्रतिनिधि भी महसूस कर रहे हैं। लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी ढाना हवाई पट्टी को विकसित करने के मामले में अब प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी आगे आए हैं। उन्होंने पत्रिका की इस मुहिम पर कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि ढाना हवाई पट्टी के विकास को लेकर प्रदेश की केबिनेट में प्रस्ताव लाने का प्रयास किया जाएगा।
गोविंद सिंह राजपूत ने पत्रिका से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए हर कदम उठा रही है। निकट भविष्य में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास के कार्यों को मंजूरी मिलेगी। प्रदेश की राजस्व आय को बढ़ाने के लिए यह क्षेत्र पुरा संपदा, वन संपदा आदि में समृद्धशाली है। जरुरत इस बात की है कि यहां लोगों को आकर्षित कर उक्त संपदा का पर्यावरण के दायरें मे रहकर उपयोग किया जाए। कारोबारियों को आकर्षित करने के लिए संभागीय मुख्यालय में एयरपोर्ट का होना बेहद जरुरी है ताकि कम समय में इनवेस्टर्स यहां आ सके और उन्हें हवाई यात्रा की सुविधा मिल सके। बुंदेलखंड के विकास में एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा। राजपूत ने कहा कि अगले माह में मुख्यमंत्री कमलनाथ का सागर में आगमन प्रस्तावित है, इस दौरान तो उनसे हवाई पट्टी को विकसित करने पर चर्चा की जाएगी, कोशिश यह होगी कि वे सागर के कार्यक्रम में इस संदर्भ में कोई घोषणा करें। इसके अलावा भोपाल स्तर पर एयरपोर्ट अथारिटी से भी चर्चा होगी साथ ही यह विषय प्रदेश की केबिनेट में शामिल कराने का प्रयास होगा। गौरतलब है कि ढाना हवााई पट्टी पर फिलहाल ९ सीटर विमान उतरने और टेक ऑफ होने की सुविधा है। पट्टी का विकास होने पर बड़े विमान भी यहां आ जा सकेंगे।
Published on:
26 Nov 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
