28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG लोकेशन से गायब हो गए शौचालय, सर्वेक्षण टीम के ढूंढते-ढूंढते छूट गए पसीने

शहर में आज भी अधूरे पड़े हैं कई दर्जन शौचालय

2 min read
Google source verification
Individual lavatories not found at Delhi's location, stirred up in corporation

Individual lavatories not found at Delhi's location, stirred up in corporation

सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-२०१८ के तहत कार्वी एजेंसी द्वारा किए जा रहे सर्वे में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। मंगलवार को किए गए निरीक्षण में दिल्ली से जिन व्यक्तिगत शौचालयों की लोकेशन बताई थी, उनको तलाशने में सर्वे टीम का दम निकल गया।
टीम ने इसकी जानकारी दिल्ली में दी और फिर वहां से यह सूचना नगर निगम कार्यालय पहुंची, जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो सर्वे एजेंसी को शाम तक बताई गई लोकेशन पर कुछ शौचालय नहीं मिले, वहीं निगम के अधिकारी सभी व्यक्तिगत शौचालय मिल जाने की बात कह रहे हैं। शहर में एेसे एक-दो नहीं बल्कि कई दर्जन शौचालय हैं जो वर्तमान में अधूरे पड़े हुए हैं। शौचालय बन भी गए हैं तो उनके पानी का कनेक्शन नहीं हैं। हालांकि निगम प्रशासन लक्ष्य के मुताबिक शहर में पर्याप्त शौचालय होने का दावा ठोक चुका है लेकिन जमीनी स्तर पर एेसे सैकड़ों हितग्राही हैं जिनके यहां शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है। अप्सरा टॉकीज के पास इस मामले में बीते दिनों एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन भी हो चुका है। सर्वे आज समाप्त हो सकता है। शहर में आज भी अधूरे पड़े हैं कई दर्जन शौचालय।

९० प्रतिशत सर्वे
जानकारी के मुताबिक टीम ने लगभग ९० प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है। मंगलवार को टीम ने सुलभ व सामुदायिक शौचालय का सर्वे किया। इसके साथ मंडी, रेलवे स्टेशन ट्रेक, व्यवसायिक क्षेत्र जैसे कटरा बाजार, तिली, सिविल लाइन आदि क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया गया। करीला, काकागंज क्षेत्र में स्थित स्लम बस्तियों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। बुधवार को शहर के चुनिंदा स्कूल्स का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें शासकीय व निजी स्कूल शामिल हैं।शहर में एेसे एक-दो नहीं बल्कि कई दर्जन शौचालय हैं जो वर्तमान में अधूरे पड़े हुए हैं। शौचालय बन भी गए हैं तो उनके पानी का कनेक्शन नहीं हैं।