सागर. मकरोनिया में बीती रात सडक़ हादसे में घायल हुए बाइक सवार दूसरे युवक की भी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मकरोनिया में शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे मकरोनिया से बंडा तरफ जा रही एक कार ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी थी।
हादसे में बाइक सवार एक युवक की रात को ही मौत हो चुकी थी वहीं दूसरी युवक ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि हादसे में नीतेश पटेल और राजस्थान निवासी नोवाराम की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।