13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लू के साथ होगी अप्रेल की विदाई, 44 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार सागर संभाग के जिलों में लू का असर रहेगा। हल्की बारिश व गरज- चमक की स्थिति बन सकती है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Apr 26, 2025

sagar

sagar

अप्रेल माह में लोग भीषण गर्मी से परेशान है। इस माह की विदाई भी लू के साथ हो सकती है। आने वाले दिनों में तापमान बढऩे की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सागर संभाग के जिलों में लू का असर रहेगा। हल्की बारिश व गरज- चमक की स्थिति बन सकती है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। लू के प्रकोप की संभावना को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय

हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ठंडे पानी और कूलर की सहायता से शरीर का तापमान नियंत्रित करें।
ढीले सूती कपड़े पहने, प्रभाव को कम करने के लिए विशेष प्रकार के सन स्क्रीन लोशन का प्रयोग करें।
जितना संभव हो सके त्वचा को साफ और शुष्क बना कर रखें, इससे संक्रमण की संभावना कम होती है।
घर से बाहर जाते समय पीने का पानी साथ में लेकर जाए।
अगर तेज धूप में थे तो एकदम से ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।