
sagar
नगर निगम स्टेडियम में आयोजित हो रही अर्हम प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता को गुरुकृपा सुपर स्ट्राइकर्स ने जीत लिया। फाइनल मुकाबला गुरुकृपा सुपर स्ट्राइकर्स व एसीडी इलेवन के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में गुरुकृपा सुपर स्ट्राइकर्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। आयोजकों ने बताया कि पांच साल आयोजित हो रही प्रतियोगिता से होने वाली आय ग्रामीण जिनालयों के जीर्णोद्धार व संरक्षण पर खर्च होती है। इस वर्ष जिले की 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में किसी प्रकार की कोई इनामी राशि वितरित नहीं की जाती। 16 मार्च से चल रही प्रतियोगिता में कुल 40 मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला में एसीडी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 116 रन बनाए। गुरुकृपा की टीम ने दो गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया।
Published on:
01 Apr 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
