sagar गढ़ाकोटा. रहस मेले की शुरूआत कृषि मेले से हुई थी। इस मौके पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य राई की धूम रही। शाम को मेला परिसर में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध राई नृत्य की प्रस्तिुतियां हुईं। देर रात तक लोग राई नृत्य पर थिरकते रहे। वहीं कार्यक्रम में बताया कि कृषि मंत्री रहते हुए गोपाल भार्गव ने मंडी बोर्ड को मंडी से बाहर निकाल कर किसानों तक पहुंचाया। ये वक्तव्य रहस मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने मेला के दूसरे दिन किसान सम्मेलन में दिए। उन्होंने कहा कि कभी मंडी बोर्ड ने सडक़े नही बनाई, लेकिन रहली विधानसभा में किसानों की सुविधा के लिए सडकें, स्टाप डेम, पुल, विश्राम ग्रह, संगोष्ठी भवन, कृषक स्टेडियम तक बनाए गए हैं। अभिषेक भार्गव ने कहा कि विरोधी पूरे क्षेत्र में घूम रहे हंै। जाति के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।