28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम की सीमा से लगे 25 किमी की परिधि में होगा सिटी बसों का संचालन

– पत्रिका पूर्व में 25 किमी के दायरे में सिटी बस संचालन के नियम का कर चुका था खुलासा – कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश, जल्द जारी होंगे परमिट सागर. शहर में संचालित होने वाली सिटी बसों को जल्द ही नगर निगम की सीमा से 25 किलोमीटर की परिधि में चलाया जाएगा। यह निर्देश […]

2 min read
Google source verification

- पत्रिका पूर्व में 25 किमी के दायरे में सिटी बस संचालन के नियम का कर चुका था खुलासा

- कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश, जल्द जारी होंगे परमिट

सागर. शहर में संचालित होने वाली सिटी बसों को जल्द ही नगर निगम की सीमा से 25 किलोमीटर की परिधि में चलाया जाएगा। यह निर्देश गुरुवार को कलेक्टर ने सिटी बसों के सुचारू संचालन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। पत्रिका पूर्व में सिटी बसों के संचालन का दायरा 25 किमी है, इसका खुलासा कर चुका था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस नियम की लगातार अनदेखी कर रहे थे, जिसके कारण शहर के आसपास के बड़े कस्बों को सिटी बस की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

ये निर्देश दिए

- सागर शहर में मीर. एम. ट्रांसपोर्ट्स एलएलपी व शहरी साई ट्रेवल्स एलएलपी के बस ऑपरेटर सिटी बसें का संचालन निर्धारित मार्गों व नियत समयानुसार ही करें। निर्धारित मार्गों व तय समय अनुसार नियमित रूप से संचालन न करने की स्थिति में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

- बसों में लगे सीसीटीवी कैमरा व जीपीएस को आइसीसीसी से इंट्रीग्रेड व आमजन की सुविधा के लिए पब्लिक कराए जाने के निर्देश दिए।

- 25 किमी की परिधि में बसों के संचालन के लिए सागर क्षेत्रीय परिवहन विभाग, उप परिवहन आयुक्त से मार्गों के सूत्रीकरण के लिए प्रेषित प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

- शहर में संचालित ऑटो रिक्शा के परमिट व रजिस्ट्रेशन सत्यापित करने व अवैध रूप संचालित ऑटो रिक्शा पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

- कार्यालय कलेक्टर परिसर के बाहर सिटी बसें खड़ी होने पर कार्रवाई करें।

...तो होगी चालानी कार्रवाई

बैठक में बताया गया कि मकरोनिया चौराहे पर अनावश्यक रूप से वाहनों जैसे ऑटो रिक्शा, बस, दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। उक्त वाहन निर्धारित किए गए स्टाप पर ही खड़े किए जाएं। यदि चौराहे पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े मिलते हैं, तो यातायात पुलिस कार्रवाई करे।

इन गांवों व कस्बों को होगा फायदा

स्थान का नाम सागर से दूरी

सागर से नरयावली 20.1 किमी

सागर से सिहोरा 20.2 किमी

सागर से चितौरा 16.5 किमी

सागर से ढाना 18.5 किमी

सागर से कर्रापुर 24 किमी

सागर से सानौधा 21.2 किमी

सागर से राजघाट 12 किमी