
मकरोनिया थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या के मामले में मौत के जिम्मेदार फर्जी साहूकारों की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने यह घोषणा की है। मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तीनों आरोपी फरार हैं, जिसमें राकेश गुप्ता, लोहर्रा वाले बजुआ गुप्ता व राज धर्मेन्द्र गुप्ता शामिल हैं।
रजाखेड़ी निवासी अनिल पुत्र कालूराम रोहित ने प्रताडऩा से तंग आकर 13 अप्रेल की सुबह अपनी किराना दुकान में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने आरोपी राकेश गुप्ता से 50 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले ब्याज सहित 5 लाख रुपए चुका भी दिए, लेकिन इसके बाद भी आरोपी राकेश गुप्ता, लोहर्रा वाले बजुआ गुप्ता व राज धर्मेन्द्र गुप्ता उस पर 3 लाख रुपए और ब्याज देने को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे, उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, एससीएसटी एक्ट व मध्यप्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Published on:
06 May 2025 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
