20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भांजी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को भेजा जेल

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

May 17, 2025

Court Order

प्रतीकात्मक फोटो

केसली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी 7 साल की मासूम भांजी के साथ बलात्कार किया। घटना 8 मई की दोपहर करीब 2 बजे की है। आरोपी की धमकी से डरी पीडि़ता ने पहले डर के कारण घटना के संबंध में किसी को नहीं बताया, लेकिन जब उसे तकलीफ बढ़ी तो मासूम ने आपबीती अपनी मां को बताई। महिला पीडि़ता को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इसके बाद पुलिस महिला के मायके पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
केसली थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि गुरुवार 15 मई को पीडि़ता की मां ने शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 8 मई को अपनी 7 साल की बेटी को मायके में छोड़कर काम से सागर गई थी। बेटी मोहल्ले के दो बच्चों के साथ दोपहर में खेल रही थी, तभी 39 वर्षीय आरोपी (शिकायतकर्ता महिला का भाई) आया और बच्चों को दुकान से फ्रूटी दिलाई। बेटी के साथ खेल रहे दोनों बच्चे अपने-अपने घर चले गए। इसके बाद आरोपी बेटी को अपने कमरे में ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया।