
मकरोनिया के सेमराबाग में गाय के घर में घुसने से नाराज देवरानी ने अपनी जेठानी के साथ ही मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार मकरोनिया के सेमराबाग निवासी 34 वर्षीय रेखा पत्नी प्रकाश पटेल ने शिकायत में बताया कि सुबह 10 बजे उनकी गाय पड़ोस में रहने वाली चचेरी देवरानी सुनीता के घर में घुस गई, तो वह गाय को डंडा मारने लगी। देवरानी को गाय को मारने से मना किया तो उसने वही डंडा मुझे मारा। इसके बाद उसने बाल पकड़कर खींचा और फिर से मारपीट करने लगी। मारपीट देख सास कमलरानी, बेटा कुनाल व देवरानी रूपा दौड़कर आई और बीच-बचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
Published on:
19 May 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
