29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनकपुरी बारात लेकर पहुंचे राजा दशरथ, राम के संग सीता ने लिए सात फेरे

देवलचौरी गांव में चल रही रामलीला में सोमवार को राम विवाह की लीला का मंचन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Feb 11, 2025

sagar

sagar

देवलचौरी गांव में चल रही रामलीला में सोमवार को राम विवाह की लीला का मंचन हुआ। सीता स्वयंवर की जानकारी लगते ही राजा दशरथ धूमधाम से बारात लेकर जनकपुरी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। लीला के दौरान भगवान राम की बारात मेला परिसर में निकाली गई, जहां जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। इसके बाद विवाह की बाकी रस्मों के साथ सीता-राम का विवाह हुआ। इस दौरान बधाइयां और हरे बांस मंडप छाए, सिया जू को राम व्याहन आए जैसे भजनों ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रामलीला के मंचन के दौरान लोगों की आस्था भी देखने को मिली। राम-सीमा विवाह के दौरान जब भगवान की पांव पखरई शुरू हुई तो महिलाओं की भीड़ लग गई। करीब डेढ़ घंटे तक भगवान के पांव पखारने के लिए महिलाओं की लाइन लगी रही। किसी ने सीता के पैरों में चांदी की बिछिया पहनाई तो किसी ने भगवान राम का तिलक कर उपहार भेंट किए।