
Dr Harisingh Gaur University Central School starts from August
न्यू एजुकेशन भवन में शुरू होंगी कक्षाएं,दो साल से चल रही थी केंद्रीय स्कूल की मांग
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि में आगामी १ अगस्त से केंद्रीय विद्यालय शुरू होने जा रहा है। प्रशासन की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। यह स्कूल विश्वविद्यालय परिसर में बने न्यू एजुकेशन भवन में लगेगा।
शिक्षकों की तैनाती जबलपुर के केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा की जाएगी। अब तक केंद्रीय विद्यालय ५वीं से शुरू होते थे, लेकिन यह पहला मामला होगा, जब केंद्र सरकार ने सागर के लिए 8वीं कक्षा तक की मंजूरी दी है। हर कक्षा के लिए 40-40 सीटें मंजूर की गई हैं। इसी सत्र से बच्चों को प्रवेश भी दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए विवि बच्चों का टेस्ट लेगा।
कुलपति प्रो. आरपी तिवारी ने बताया कि कार्ययोजना पहले ही बन चुकी थी। बस संचालन को को लेकर तेजी प्रयास किए जा रहे थे। अब केंद्रीय विद्यालय को एक अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें शिक्षकों की नियुक्तियां केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा की जाना है।
जांच के लिए कमेटी की मांग
इसी संबंध में रविवार को आरटीआइ कार्यकर्ता डॉ. धरणेंद्र जैन के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से मुलाकात की। डॉ.जैन ने बताया कि लंबे समय से विवि में विद्यालय खोले जाने की मांग उठाई जा रही थी। अब कुलपति ने १ अगस्त से विद्यालय शुरू होने का आश्वासन दिया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने जिले के २१ बीएड कॉलेजों में व्याप्त गड़बडि़यों की जांच के लिए कमेटी गठित करने की भी मांग की। इस अवसर पर भरत तिवारी, पप्पू तिवारी, रोहित तिवारी, नीलेश कटारे उपस्थित थे। अन्य मांगों में विभिन्न संकायों में सीटें बढ़ाने, प्रशासनिक भवन और विवि परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और घाट रोड जल्द शुरू करने की मांग शामिल थी। केन्द्रीय स्कूल खुल जाने से शिक्षा की दिशा में नए प्रयास शुरू होंगे।
Published on:
02 Jul 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
