ओवरब्रिज निर्माण के चलते अंडरब्रिज से जोड़ी गई है सड़क, नहीं कराई जा रही मरम्मत
बीना. खिमलासा रोड पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण रेलवे गेट बंद किया गया है और भारी वाहन, स्कूल बसों को निकालने के लिए बरदौरा रोड स्थित अंडरब्रिज तक अस्थायी सड़क बनाई गई है, जो प्रधानमंत्री सड़क से जुड़ती है। वाहनों के दबाव के कारण दोनों सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।
खिमलासा गेट से रेलवे लाइन के बाजू से अंडरब्रिज तक ठेकेदार ने अस्थायी सडक़ बनाई है। इसके बाद अंडरब्रिज के दूसरी और बरदौरा को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सडक़ बनी हुई हैं, जहां से चौबीसों घंटे भारी वाहन निकल रहे हैं। भारी वाहनों के दबाव के कारण दोनों सडक़ों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और वाहन पलटने की आशंका बनी हुई है। सबसे ज्यादा खतरा यहां स्कूल बसों के लिए है। कुछ दिन पूर्व एक स्कूल की बस पलटने से बची थी। यदि कोई हादसा होता है, तो बच्चों की जान खतरे में आ सकती है। इसके बाद भी यहां मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से गड्ढों का आकार और गहराई बढ़ती जा रही है। यहां से छोटी कार निकालने में ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि गड्ढों में फंसने का डर बना रहता है।
प्रधानमंत्री सड़क की क्षमता आठ टन
छह वर्ष पहले कटरा मंदिर के पास से बरदौरा तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया गया है, जिसकी क्षमता आठ टन हैं, लेकिन वाहन डायवर्ट होने के कारण यहां से लगातार 40-40 टन वजनी वाहन निकलने से सडक़ खराब हो गई है। वाहन डायवर्ट करते समय मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महाप्रबंधक ने 10 जून को एसडीएम को पत्र लिखकर सड़क की क्षमता का उल्लेख किया था। क्योंकि भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हो रहा है। यह मार्ग पांच वर्षीय गारंटी अवधि में है।
ठेकेदार से बात करेंगे
यदि सडक़ खराब हो गई है, तो ठेकेदार से बात कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा, जिससे कोई हादसा न हो।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना