सागर. सुल्तानगंज में मंगलवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रेत से भरे डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दर्जन भर घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में किसान यूनियन के देवरी में रहने वाले नेता धर्मेन्द्र सिंह राजपूत भी घायल हुए हैं। उन्होंने घटना को जानबूझकर अंजाम देने की आशंका जताते हुए हादसे की जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार देवरी में रहने वाले किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ सागर- सिलवानी रोड स्थित सुल्तानगंज में भांजी के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। रात करीब 2.30 बजे जब कार्यक्रम के बाद वे अन्य परिजनों के साथ कैटर्स के कर्मचारियों को रवाना कर रहे थे तभी सिलवानी की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने सड़क किनारे खड़े दर्जन भर से ज्यादा लोगों को रौंद दिया और भाग निकला। हादसे में धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, श्यामसिंह कुकवारा, बलराम सिंह राजपूत जमुनिया, रामफल सिंह राजपूत सिंगपुर व अन्य लोग घायल हो गए। वहीं डंपर के पहिए के नीचे आने से बलराम सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। सुल्तानगंज पुलिस ने घायलों के बयान व मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद अपराध दर्ज कर बुधवार को सागर से डंपर को जब्त कर लिया है।
हादसे की चपेट में आए किसान नेता धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि डंपर सड़क पर चल रहा था लेकिन जैसे ही विवाह स्थल पर पहुंचा चालक ने किनारे पर खड़े लोगों की ओर मोड़ दिया। जिससे किसी को भागने का मौका तक नहीं मिला। उन्होंने इसे जानबूझकर की गई घटना बताते हुए अधिकारियों से जांच की मांग की है।