
e way bill effect
सागर. बुधवार से इंट्रा स्टेट इ-वे बिल सिस्टम लागू हो गया। सरकार ने 11 वस्तुओं के माल परिवहन के लिए यह सिस्टम लागू किया है। शासन ने पिछले दिनों इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें ऑटो पाट्र्स, तंबाकू उत्पाद, आयरन आयटम, फर्नीचर आदि को शामिल किया है। इन वस्तुओं पर इ-वे बिल लागू होने से मार्केट में इनकी कमी देखी जा रही है। ऐसे में आगामी दिनों में इनके दाम बढऩा तय माना जा रहा है। मतलब महंगाई बढ़ सकती है।
व्मायापारियों ने माल मंगाना किया कम
दरअसल, व्यापारी ज्यादातर वस्तुओं का व्यापार बिना बिल के ही करते हैं। इससे एक तो टैक्स बचता है, दूसरा सामान को कम दाम पर बेचने में ग्राहक भी आकर्षित होते हैं, लेकिन अब इ-वे बिल लागू होने से कारोबारियों ने माल मंगाना कम कर दिया है। हर दिन दूसरे जिलों से 50 ट्रक आयात-निर्यात होने वाला माल अब 25 पर ही आ गया है। अब पहले से जैसा माल का आयात व्यापारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।
शहर में ज्यादातर माल आता है दूसरे जिलों से
शहर में तम्बाकू उत्पाद, आयरन एवं स्टील आयटम, प्लाइवुड, खाद्य तेल, इलेक्ट्रिॉनिक्स, आटोपाट्र्स आदि इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित दूसरे जिलों से आते हैं। इन वस्तुओं में इ-वे बिल लगने से व्यापारियों ने इनका आयात कम कर दिया है, क्योंकि बाहर से आने वाले माल में इ-वे बिल वहीं से भेजा जा रहा है। सागर में जहां दूसरे जिलों से प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रक माल आता है, वहीं इसकी संख्या घटकर आधी से भी कम रह गई है।
फिर अटकी जांच
इधर, इंटर स्टेट इ-वे बिल की जांच के लिए संभागीय मुख्यालय के एक अधिकारी को अल्प समय के लिए पावर दिए गए थे, जो एक सप्ताह बाद ही वापस ले लिया गया। पावर न होने की बात कहकर अधिकारी परिवहन होने वाले माल की जांच भी नहीं कर रहे हैं।
Published on:
26 Apr 2018 06:15 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
