scriptगैस सिलेंडर में लगी आग, डायल 100 स्टाफ ने जान जोखिम में डाल पाया काबू, देखें वीडियो | fire in Gas cylinder | Patrika News
सागर

गैस सिलेंडर में लगी आग, डायल 100 स्टाफ ने जान जोखिम में डाल पाया काबू, देखें वीडियो

चंद्रशेखर वार्ड की घटना

सागरJan 10, 2019 / 08:50 pm

sachendra tiwari

fire in Gas cylinder

fire in Gas cylinder

बीना. लोगों की जान बचाने के लिए एक बार फिर से डायल १०० के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाई। गुरुवार शाम करीब छह बजे चंद्रशेखर वार्ड निवासी संतोष ठाकुर के घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। घर वालों ने इसकी जानकारी तुरंत डायल 100 के लिए दी। जिसके बाद डायल 100 पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी आरक्षक दीपक शुक्ला व पायलट इरफान अहमद मौके पर पहुंचे। आग लगने की जानकारी लगते ही वार्ड के लोग दहशत में आ गए और डरे सहमें लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद डायल १०० के पायलट इरफान और दीपक शुक्ला ने सिलेंडर को लोहे के तार के सहारे घर से बाहर निकाला और गीले बोरे से उसे ढंक दिया, जिससे आग बुझ गई। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। यदि समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। गौरतलब है कि पिछले साल इटावा में भी कुछ इसी प्रकार से सिलेंडर में आग लग गई थी जिसे आरक्षक दीपक शुक्ला ने जान की परवाह किए बगैर दरवाजा तोड़कर सिलेण्डर की आग को बुझाया था।

Home / Sagar / गैस सिलेंडर में लगी आग, डायल 100 स्टाफ ने जान जोखिम में डाल पाया काबू, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो