29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FSSAI का अलर्ट : नोटों में खतरनाक बैक्टीरिया आप हो सकते हैं बीमार, ऐसे बरतें सावधानी

FSSAI का अलर्ट : नोटों में खतरनाक बैक्टीरिया आप हो सकते हैं बीमार, ऐसे बरतें सावधानी

2 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Apr 19, 2018

fssai

सागर. नोट-सिक्के आपको बीमार कर सकते हैं। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है। अथॉरिटी के अनुसार नोट और सिक्कों में खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं, जो हाथ के संपर्क में आने पर पेट में पहुंच जाते हैं। इससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि सावधानी बरती जाए।

चूंकि मुद्रा चलायमान होती है, इसलिए वह हाथों-हाथों में ही एक शहर से दूसरे शहर और अन्य राज्यों में पहुंचती जाती है। इसी क्रम में नोट व सिक्कों पर मिट्टी, धूल, सलाइवा और खाद्य पदार्थ लग जाते हैं, जिसकी वजह से इन पर हानिकारक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। अक्सर यह भी देखा जाता है कि नोटों को गिनते समय लोग थूक का भी इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में इन पर बैक्टीरिया भी मात्रा और बढ़ जाती है।


इन बीमारी का खतरा
अमूमन मुंशी, कैशियर, कंडक्टर और छोटे-बड़े व्यापारियों के हाथ में कई बार करंसी आती-जाती है। इस कारण वर्ग के लोगों को ज्यादा खतरा रहता है। डॉक्टरों के अनुसार बैक्टीरिया के कारण लोगों में फूड प्वाइजनिंग, त्वचा, श्वांस और पेट संबंधी रोग हो सकते हैं।


इनके लिए खतरनाक
ये बैक्टीरिया बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों के लिए घातक हो सकते हैं। एफएसएसएआइ द्वारा जारी एडवाइजरी में प्रत्येक नागरिक और फुटकर विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए प्रयास करने की बात कही गई है।


बरतनी होगी सावधानी
खाद्य पदार्थ और रुपयों का लेन-देन साथ नहीं करें।


खाद्य पदार्थ बेचते समय व्यापारियों को ग्लब्स पहनना चाहिए।


नोट-सिक्कों को छूने के बाद अच्छे से साबुन से हाथ धोना जरूरी।


नोट गिनते समय थूक का इस्तेमाल कतई न करें।

नोट व सिक्कों में बैक्टेरिया होते हैं। इन्हें छूने और असावधानी से यदि ये पेट में चले जाएं तो बीमारियां हो सकती हैं। लोगों को इन्हें छूने के बाद हाथों को साबुन से धोना चाहिए।


डॉ. अमिताभ जैन, मेडिसिन