
Going to travel in the train at night, then take charge of mobile and laptop from home
बीना. ट्रेन में यात्रा को सुरक्षित करने में लगी रेलवे ने नियमों में बदलाव किए हैं। यदि आप आने वाले दिनों में रात में ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो अपना मोबाइल व लैपटॉप घर से ही चार्ज करके ले जाएं। अब यात्री रात को अपना मोबाइ, लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे। वहीं यात्रा के दौरान धूम्रपान करने या फिर ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने कुछ नियमों को बदल दिया है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों में सफर के दौरान स्मोकिंग और ज्वलनशील पदार्थ को लाने ले जाने पर रोक लगाने के लिए बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अब रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक यात्री ट्रेन में अपना मोबाइल, लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे। ट्रेन के सभी कोचों में चार्जर पाइंट को जोडऩे वाले सभी स्विच एक साथ बंद कर दिए जाएंगे और इसके पीछे तर्क है कि रात को अधिकतर यात्री बेपरवाह होकर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं। ऐसे में ओवर चार्जिंग की वजह से मोबाइल के ब्लास्ट होने का खतरा होता है। जल्द ही यह नियम सभी टे्रनों में शुरू होने वाला है। इसलिए यदि आप रात का सफर कर रहे हैं तो कम से कम छह घंटे के बैकअप के लिए घर से ही मोबाइल, लैपटॉप चार्ज करने जाना होगा।
जागरूकता का दिया जाएगा संदेश
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री रात 11 बजे तक अपना मोबाइल फुल चार्ज कर लें, नहीं तो सुबह 5 बजे तक उनका मोबाइल और लैपटॉप को पावर नहीं मिल पाएगा। रात में तमाम कोचों के सभी चार्जर पाइंट बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही यात्रियों को इस बारे में जानकारी देने के लिए चार्जिंग पाइंटों पर जागरूकता संदेश लिखे जा रहे हैं। ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की आशंका न रहे इसके लिए हर संभव प्रयास रेलवे कर रही है, जिसका पालन करने के लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है।
Published on:
31 Mar 2021 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
