
CG Crime News: गोवर्धन पूजा के दौरान चोरी! 86 हजार रुपए और जेवरात घर से गायब, पुलिस जांच में जुटी...(photo-patrika)
सेना के रिटायर्ड मेजर के घर में किसी परिचित ने ही सेंधमारी कर दी। आरोपी घर के कमरे में रख अलमारी से डायमंड, सोने, चांदी के जेवरात के साथ ब्रांडेड चश्मा तक चुरा ले गया। चोरी की भनक लगने के बाद मेजर की पत्नी ने घर में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद उन्होंने मकरोनिया थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की और घर के नौकरों पर ही चोरी करने का संदेह जताया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदेही कर्मचारी रानी आठ्या, राज आठ्या व चंद्ररानी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार हॉक कैंटीन के पास मकरोनिया निवासी 75 वर्षीय नीलम पत्नी मेजर सतीष कुमार आनंद ने शिकायत में बताया कि 7 दिसंबर 2024 की शाम से 3 जनवरी 2025 की सुबह के बीच उनके मकान के अंदर रखी लकड़ी की अलमारी से हीरे, सोने, चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। चोरी गए गहनों में सोने के कान के दो जोड़ी झुमके, दो जोड़ी कान के सोना-हीरा के टॉप्स, सोने के दो हाथ के ब्रेसलेट, एक जोड़ी सोने की पायल, 8 पेंडिल वाली सोने की एक चेन, एक सोने अंगूठी, एक सोने की हीरा जडि़त अंगूठी और एक बायएसएल कंपनी का चश्मा शामिल हैं। महिला के अनुसार यह पूरी ज्वेलरी उनकी पुरानी खानदानी थी।
मेजर की पत्नी नीलम ने पुलिस को बताया कि रानी आठ्या, राज आठ्या व झाडू-पोछा करने चंद्ररानी पिछले 4 साल से उनके घर में काम कर रहे हैं। इन तीनों का सुबह 8.30 से रात 10 बजे तक घर में आना-जाना रहता है, इसमें से चंद्ररानी सबसे पहले दोपहर 2.30 बजे तक चली जाती है। महिला ने बताया कि जिस कमरे में जेवरात रखे थे वहां घर में काम करने वाले इन तीन कर्मचारियों के अलावा कोई अन्य बाहरी व्यक्ति नहीं जाता था। इसलिए चोरी का पूरा शक इन्हीं कर्मचारियों पर जा रहा है। महिला ने बताया कि उन्होंने नौकरों से पूछताछ भी की, लेकिन जब कुछ नहीं बताया तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Published on:
30 Apr 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
