
सागर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से आगामी सूचना तक ग्वालियर-बीना -ग्वालियर अनारक्षित ट्रेन की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। ग्वालियर बीना पैसेंजर ट्रेन 1 सितबर से शुरू हो गई। यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से सुबह 08.20 बजे चली जो साम 5.30 बजे जंग्शन पहुंची।
इसी प्रकार बीना - ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दो सितंबर चलेगी से आगामी सूचना तक बीना स्टेशन से सुबह 11.20 बजे चलेगी। रात 10.35 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, मोहाना, पाडरखेड़ा, खजरी, शिवपुरी, खोंकर, कोलारस, लुकवासा, बदरवास, रायसर, म्याना, तरावटा, गुना, माबन, पगारा, पीलीघाट, शाडोरागांव, रातीखेड़ा, अशोकनगर, हिनोता पीपलखेड़ा, ओर, रेंहटवास, पिपरईगांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली, कंजिया, सेमरखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे ने नागपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ ट्रेन को निरस्त किया है, जिनमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन 5 सितंबर तक निरस्त है। इस ट्रेन से छत्तीसगढ़ की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों ने कई दिनों पहले से रिजर्वेशन कराके रखा था, लेकिन अचानक ट्रेन के निरस्त होने के कारण अब वह दूसरी ट्रेन का विकल्प ढूंढ़ रहे हैं। जंक्शन से सीधे छत्तीसगढ़ जाने के लिए गिनी चुनी ट्रेन ही हैं, इसलिए इस ट्रेन के निरस्त होने के से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेन के कैंसिल होने व कुछ ट्रेन के परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्री अब टिकट कैंसिल कराने के लिए पहुंचने लगे हैं। बुधवार को बीना बुकिंग ऑफिस से 13000 रुपए के टिकट कैंसिल हुए हैं। यह संख्या अभी और बढ़ेगी, क्योंकि सागर रुट पर 2 सितंबर से कुछ ट्रेन नहीं चलेंगी।
बीना-सागर रूट से यात्रा के लिए यात्रियों ने पूर्व से रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस, डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस, जबलपुर-सोमनाथ, सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में यात्रियों ने पहले से रिजर्वेशन कराके रखे है, जिन्हें ईशरवारा, नरयावली स्टेशन पर तीसरी लाइन के काम के चलते डायवर्ट किया गया है।
Published on:
02 Sept 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
