मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को रुपए देने के बहाने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार बम्हौरी रेगुवां निवासी 25 वर्षीय रामअवतार पुत्र साहब सींग पटेल ने शिकायत में बताया कि रविवार 22 जून की रात करीब 11 बजे घर पर था, तभी मोहल्ले के दामोदर पटेल का फोन आया और वह बोला कि तुम अपने मजदूरी के रुपए ले जाओ। जब उसने दामोदर के घर पहुंचकर मजदूरी के रुपए मांगे तो वह गालीगलौच करने लगा और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दामोदर पटेल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
Published on:
24 Jun 2025 04:53 pm