
High Voltage Drama :मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित सानौधा में एक युवक ने 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। लोगों ने जब युवक को पानी की टंकी पर चढ़े हुए देखा तो उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन उसका कहना था कि, वो तभी नीचे उतरेगा जब उसे 5 किलो सोना दिया जाएगा। जानकारी लगते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान नीचे सैकड़ों की संख्या में राहगीरों की भीड़ लग गई। युवक करीब 4 घंटे तक टंक पर चढ़कर हंगामा करता रहा। ऐसे में लोगों की सांसे अटकी रहीं। हालांकि, बाद में कड़ी मुश्किल के बाद SDRF की टीम ने युवक को रेस्क्यू कर नीचे उतार लिया।
मामले को लेकर सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह का कहना है कि थाना क्षेत्र में रहने वाला 25 वर्षीय भगवानदास अहिरवार सुबह करीब 7 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उतरने के लिए बोला तो वो टंकी से कूदने की धमकी देने लगा। टंकी ऊंचाई अधिक होने, साथ ही हवा की गति भी तेज होने से प्रशासनिक टीम के साथ साथ स्थानीय लोगों में खासा चिंता थी। डर ये था कि कहीं युवक धोखे से फिसल न जाए।
काफी देर बाद घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए सागर से एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया। जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले ग्रामीणों की मदद से टंकी के जाल फैलाया और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस व एसडीआरएफ ने बढ़ी मुश्किल से युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित टंकी से नीचे उतार लिया।
पुलिस के अनुसार टंकी पर चढ़ा युवक भगवानदास करीब एक माह से मानसिक रूप से परेशान है। तीन भाइयों में भगवानदास दूसरे नंबर का है। उसकी शादी भी नहीं हुई है। युवक किस चीज को लेकर परेशान है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने घटना को देखते हुए पंचायत को पानी की टंकी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए भी निर्देशित किया है।
Updated on:
04 Mar 2025 01:19 pm
Published on:
04 Mar 2025 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
