
ग्रामीण छात्र-छात्राओं की आवास के लिए नहीं रूकेगी पढ़ाई, नए सत्र के लिए हो रहे दो छात्रावास तैयार
सागर. जिले के गरीब छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ाई के लिए आवास की चिंता नहीं होगी। नए शिक्षण सत्र से 100-100 सीटर के दो नए हॉस्टल शुरू होंगे। उत्कृष्ट स्कूल परिसर और बीआरसी कार्यलय के बाजू में छात्रावास का निर्माण चल रहा है। प्रत्येक छात्रावास की कीमत 3.8५ करोड़ रुपए हैं। दोनों छात्रावासों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। छात्रावास की सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे विद्यार्थियों को बड़ा फायदा होगा। स्कूल के परिसर में पहले छात्रावास था लेकिन पर्याप्त जगह न होने से विद्यार्थी परेशान होते थे।
अभी एक एक्सीलेंस स्कूल में तीसरी मंजिल पर ५० सीटर हॉस्टल की व्यवस्था केवल छात्राओं के लिए थी। छात्र शिक्षक सदन में रूकते थे। तीसरी मंजिल पर बने छात्रावास का निर्माण ४८ लाख रुपए की लागत से किया गया था। प्राचार्य आरके वैद्य ने अभी स्कूल में ही छात्राओं के लिए छात्रावास था लेकिन पर्याप्त स्थान नहीं था। नए सत्र से गरीब छात्र-छात्राओं को आवासीय छात्रावास की सुविधा मिलेगी। निर्माण कार्य सितंबर - अक्टूबर में पूरा हो जाएगा।
दो मंजिला होगा भवन
दोनों स्थानों पर बन रहे दोनों छात्रावास दो मंजिला होंगे। इसमें मेस, कॉमन हाल और छात्रों के लिए कमरे होंगे। प्रथम व द्वितीय तल पर 50-50 कमरे बनेंगे।गल्र्स व बॉयज के लिए दोनों छात्रावासों में 100-100 सीटें हैं।
दो मंजिला होगा भवन दो मंजिला होगा भवन
दोनों स्थानों पर बन रहे दोनों छात्रावास दो मंजिला होंगे। इसमें मेस, कॉमन हाल और छात्रों के लिए कमरे होंगे। प्रथम व द्वितीय तल पर 50-50 कमरे बनेंगे।गल्र्स व बॉयज के लिए दोनों छात्रावासों में 100-100 सीटें हैं।
Published on:
13 Mar 2020 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
