7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरी पत्नी मुझे मरवा देगी’, बीवी से प्रताड़ित पति पहुंचा पुलिस थाने, कहानी जान रह जाएंगे भौचक्के

husband harassed by wife: मध्य प्रदेश के सागर में एक आदिवासी व्यक्ति ने अपनी बीवी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। उसने अपनी शिकायत में पुलिस से गुहार लगाते हुए लिखा कि 'मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब।'

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

Jan 25, 2025

husband harassed by wife: सागर के बीना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी व्यक्ति ने पुलिस थाने में अपनी बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उसकी शिकायत पढ़कर पुलिस भी भौचक्की रही गई। शिकायत में व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाते हुए लिखा कि 'मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब, वह मुझे मरवा देगी।' पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये है पूरा मामला

यह मामला बीना के भिलाबली गांव का है। यहां रतन आदिवासी नाम के व्यक्ति ने बीना पुलिस थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में उसने लिखा कि 'मैं अपनी पत्नी से प्रताड़ित हूं। मेरी शादी 20 साल पहले हुई थी, मेरे तीन बच्चे हैं। लेकिन उसकी पत्नी उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करती है।'

रतन ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी उसे अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित और परेशान करती है। उसने आगे अपनी शिकायत में बताया कि 'मुझे उससे जान का खतरा है। वह मुझे झूठे मामलों में फसाने की धमकी देती है। वह मुझ पर एक बार हमला करवा चुकी है, जिससे वह एक हाथ से विकलांग हो गया है। उसने बच्चों को भी बहला फुसला कर अपने पक्ष में कर रखा है। उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं है।'

यह भी पढ़े- निजी स्कूल वापस करेंगे बच्चों की फीस, जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, पढ़े पूरी खबर

पुलिस ने शुरू की जांच

फरियादी रतन आदिवासी की शिकायत को पुलिस ने स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने रतन की पत्नी पर धारा 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौर करने वाली बात यह है कि, पुलिस थाने में पतियों से पीड़ित महिलाओं के आवेदन आते रहते हैं। हालांकि, यह मामला पत्नी पीड़ित पति का है।