31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार मेें सवा लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, आरोपी चालक मौके से भागा

पीछा करने पर नईबस्ती ब्रिज के नीचे छोड़ दी थी कार, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिक रही है अवैध शराब

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal liquor worth Rs 1.25 lakh seized from the car, accused driver fled from the spot

जब्त की शराब और कार के साथ पुलिस टीम

बीना. क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की शिकायतें लागातार आ रही हैं, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब सवा लाख रुपए की शराब एक कार से जब्त की है, लेकिन मौके से आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया।
थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि शनिवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार कुरवाई से बीना तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुरवाई-बीना बाईपास पर चैकिंग लगाई गई थी और इस दौरान एक कार आते दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ने कार नहीं रोकी और उसका पीछा किया, तो चालक नईबस्ती ओवरब्रिज के नीचे कार को छोड़कर भाग गया। कार क्रमांक 04 सीजी 4549 की तलाशी लेने पर दोनों सीटों के बीच में स्नेक्स, नमकीन के पैकेट से ढंके खाकी रंग के कार्टून रखे मिले। कुल 22 कार्टून में 1056 पाव (190 लीटर) अंग्रेजी शराब, कीमत करीब 1 लाख 26 हजार 720 रुपए रखी मिली। कार में शराब रखने और परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं न मिलने पर पुलिस ने शराब, कार जब्त कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह राजपूत, देवेन्द्र सिंह बागरी, आरक्षक गजेन्द्र, अमित जाट, चालक दीपसिंह, संदीप यादव, जितेन्द्र धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।

Story Loader