7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सोशल मीडिया पर मैसेज कर विवादों में घिरीं जैन साध्वी, समाज ने की एफआइआर दर्ज किए जाने की मांग

मैसेज में देश को गद्दार कहा, तो मीडिया के खिलाफ भी किए मैसेज सागर. सोशल मीडिया ग्रुप पर आपत्तिजनक मैसेज करने को लेकर जैन समाज की साध्वी सह पूर्व डीएसपी के खिलाफ जैन समाज ही खड़ा हो गया है। सोमवार को विनीत ताले वाले, शुभम जैन, आदर्श जैन, विशाल जैन, प्रशांत सानौधा सहित बड़ी संख्या […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

May 20, 2025

मैसेज में देश को गद्दार कहा, तो मीडिया के खिलाफ भी किए मैसेज

सागर. सोशल मीडिया ग्रुप पर आपत्तिजनक मैसेज करने को लेकर जैन समाज की साध्वी सह पूर्व डीएसपी के खिलाफ जैन समाज ही खड़ा हो गया है। सोमवार को विनीत ताले वाले, शुभम जैन, आदर्श जैन, विशाल जैन, प्रशांत सानौधा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मोतीनगर थाना पहुंचे और साध्वी के खिलाफ शिकायत ज्ञापन दिया। शिकायत करने वाले लोगों का आरोप है कि डॉ. रेखा जैन द्वारा ग्रुप पर पोस्ट किए गए मैसेज देश की एकता, संप्रभुता व सेना के गौरव के विरुद्ध हैं। वह मीडिया के प्रति घृणा फैलाने का काम कर रहीं हैं। उनके यह संदेश भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाते हैं। लोगों ने यह शिकायत प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी के साथ आइजी, कलेक्टर, एसपी से भी की है, जिसमें एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है।

जैन समाज के लोगों ने शिकायत में बताया कि आचार्य श्री विद्या-समय प्रभावना संघ नाम से सोशल मीडिया पर एक ग्रुप चलता है, जिस पर 9425171671 नंबर से आपत्तिजनक, राष्ट्र विरोधी व समाज में भ्रम फैलाने वाले संदेश भेजे गए। शिकायत के साथ तीन मैसेज के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं। लोगों का कहना है कि यह तीनों मैसेज शास्त्री वार्ड निवासी डॉ. रेखा जैन ने किए हैं। रेखा जैन ने समाज के बीच चल रहे एक पुराने विवाद को लेकर ग्रुप में लंबा-चौड़ा लेख लिखा, जिसमें बीच में कहा कि भारत गद्दारी के लिए फेमस है, इतिहास भी लिखा गया है, तो गद्दारी के कारण ही लिखा गया है। इसके अलावा दो मैसेज में मीडिया पर भी दोषारोपण किया गया है।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

जैन समाज के लोगों ने डॉ. रेखा जैन के खिलाफ लिखित शिकायत की है। शिकायत में दिया मैसेज करने वाले नंबर के साथ लगाए आरोपों की जांच कर रहे हैं, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर