
सागर. मालथौन क्षेत्र के कनकद्दर वाटर फॉल में सेल्फी लेते समय बुधवार शाम को बहे किशोर का शव 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के मड़ावरा निवासी सोमिल जैन के रूप में की गई है। वाटर फॉल में किशोर के बहने की सूचना के बाद परिजन, नाराहट पुलिस की मदद से बुधवार शाम से ही उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन बहाव अधिक और अंधेरे की वजह से उसका पता नहीं लगा था। गुरुवार सुबह से दोबारा सर्चिंग शुरू की गई और कुछ घंटे बाद किशोर का शव चट्टानों में फसा मिल गया।
जानकारी के अनुसार मड़ावरा निवासी दीपचंद जैन का 17 वर्षीय पुत्र सोमिल बुधवार को अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने आया था। दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वह मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहा था तभी पानी के बहाव की चपेट में आ गया और बहने के बाद चट्टानों में फसकर रहने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना उसके परिवार को साथ में आए दोस्तों द्वारा दिए जाने के बाद परिजन नाराहट पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बुधवार शाम को अंधेरा होने से सर्चिंग रोकनी पड़ी थी।
सोमिल के साथ वाटर फॉल पहुंचा कपिल रजक घटना का प्रत्यक्षदर्शी है। उसने बताया कि दोस्तों के साथ सभी मस्ती कर रहे थे। इस दौरान सोमिल अपने मोबाइल फोन से पानी के बहाव के पास खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा। तभी उसका पैर फिसला और वह पानी में बहता चला गया। पहले उन्होंने सोमिल को पानी में तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन बहाव अधिक होने के कारण उन्होंने सोमिल के परिजनों व नाराहट पुलिस को खबर दी। हादसे की खबर लगने पर उप्र के पाली एसडीएम संतोष उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पुलिस के गोताखोरों ने अलग - अलग स्थानों पर सोमिल की तलाश की करीब 20 घंटे बाद सोमिल का शव पानी में चट्टानों के बीच फसा मिल गया।
एसडीएम उपाध्याय के अनुसार यूपी और एमपी की सीमा पर स्थित जलप्रपात को देखने बारिश के बाद अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने की स्थिति के चलते अब यहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस को भी निर्देशित किया है। हादसे के बाद क्षेत्रीय भाजपा नेता लखन ङ्क्षसह द्वारा मालथौन नगर परिषद से कर्मचारियों को सर्चिंग के लिए अमारी भेजा गया और जेसीबी मशीन द्वारा जलप्रपात में बढ़े पानी के बहाव की दिशा बदलने के प्रयास भी किए गए।
सोशल मीडिया पर अपलोड किया था स्टेटस
हादसे का शिकार हुए सोमिल के दोस्तों ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा था। वे सभी चार पहिया वाहन से पिकनिक मनाने कनकद्दर आए थे। सोमिल ने यहां पहुंचने से कुछ समय पहले ही दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस अपलोड किया था। इसके अलावा उसने एक वीडियो भी अपने अकाउंट से शेयर किया था, लेकिन उन्हें आभास नहीं था कि यह सोमिल का आखिरी स्टेटस होगा। हादसे के बाद वाटर फॉल पर यूपी पुलिस के जवान दिनभर निगरानी करते रहे। हालांकि मालथौन थाना क्षेत्र की सीमा होने के बाद भी यहां से पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
Published on:
19 Aug 2022 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
