मध्यप्रदेश के सागर जिले की निवासी राशि जैन कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी, तलवंडी क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.
सागर. कोटा में कोचिंग कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, बताया जा रहा है कि छात्रा कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी, छात्रा के सुसाइड की जानकारी मिलते ही परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं पुलिस अन्य स्टूडेंट्स से छात्रा के सुसाइड का कारण पता करने के लिए पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सागर जिले की निवासी राशि जैन कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी, वह तलवंडी क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल में रह रही थी, छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, जानकारी मिलते ही जवाहर नगर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
परिजन सूचना मिलते ही कोटा के लिए रवाना हो गए हैं, उनकी बेटी के इस तरह सुसाइड करने से वे हैरान हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है, उन्हें यकीन नहीं आ रहा है कि आखिर बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस का कहना है कि शव पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
परीक्षा का टेंशन, अब तक कई स्टूडेंट कर चुके सुसाइड
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में यही सामने आ रहा है कि शायद छात्रा ने परीक्षा के तनाव में आकर सुसाइड किया होगा, क्योंकि अन्य कोई कारण सामने नहीं आ रहा है, अन्य स्टूडेंट्स ने भी यही बातया कि वह पढऩे लिखने में होशियार थी, कोटा में पिछले डेढ़ दो साल में करीब 8 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है, जिसमें अधिकतर की वजह परीक्षा या पढ़ाई का तनाव सामने आ आया है।