मैचिंग के लिए कई तरह की एसेसरीज अवेलेबल
दमोह.साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान है। एक लेडी जब सिंपल साड़ी को सलीके से पहनती है, तो उसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यदि साड़ी में एसेसरीज अटैच कर दी जाए तो एक नया ही लुक देखने को मिलता है।
मार्केट में इन दिनों साड़ी में अटैचेबल ढेर सारी वैरायटीज अवेलेबल हैं। बुटिक संचालक बताते हैं कि पहले ज्यादा हैवी साड़ी का चलन नहीं था, लेकिन अब स्टेटस मेंटेन करने और मैचिंग के लिए ब्रोचेस जैसी कई तरह की एसेसरीज का इस्तेमाल होने लगा है। यह साड़ी ब्रोचेस लेडीज सिर्फ साड़ी में ही यूज न कर ब्लाउज और अपनी कई अन्य डे्रसेस में भी कर रही है। ये कई डिजाइन और मटेरियल में उपलब्ध हैं।
सिल्वर रेडियम पॉलिश ब्रोचेस : सिल्वर रेडियम पॉलिश वाले ब्रोचेस लेडीज काफी पसंद कर रही हैं। यह बहुत रिच लुक देता है, साथ ही पार्टीवियर भी होता है। सिल्वर पर स्टोन का वर्क होता है। उन्होंने बताया कि इसका प्रयोग ब्रोच के अलावा साड़ी पिन के रूप में भी किया जा सकता है।
क्लॉथ वर्क ब्रोचेस:
क्लॉथ से भी ब्रोचेस तैयार किए जाते हैं। इसमें कपड़े पर सितारे, मोती या कुंदन से वर्क किया जाता है। कपड़े वाले ब्रोचेस बहुत हल्के होते हैं। ये साड़ी से मैचिंग के भी अवेलेबल हैं।
पोलकी ब्रोचेस :
पोलकी के ब्रोचेस भी इन दिनों काफी चलन में है। इस तरह के साड़ी ब्रोच भी बहुत हैवी और पार्टीवियर साड़ी के साथ यूज किए जाते हैं, जो एक एसेसरी का लुक भी देता है।
एंटिक मटेरियल :
इन दिनों एंटिक मटेरियल वाले ब्रोच का काफी क्रेज बढ़ रहा है। इसमें काफी फिनिशिंग होती है और यह डिफरेंट लुक देते हैं। पिछले साल कि तरह इस बार शादियों में ऑफ शोल्डर या कोल्ड शोल्डर स्लीव्स का ट्रेंड नहीं दिखेगा. ना ही इस बार पहले की ही तरह बनारसी या सिल्क साड़ी का क्रेज होगा. क्योंकि साल 2019 में शर्ट ब्लाउज़ और वी नेक फैशन में आने वाला है.