सागर

मकरोनिया के करीब 15 हजार मकानों में लगेगी नंबर प्लेट

प्रत्येक घर मालिक से लिए जाएंगे 50 रुपए, नपा ने किया

less than 1 minute read
Jan 10, 2023
मकरोनिया के करीब 15 हजार मकानों में लगेगी नंबर प्लेट

सागर. मकरोनिया के तमाम 18 वार्डों में घर-घर एल्युमीनियम की नंबर प्लेट लगाई जाएगी। नंबर प्लेट में वार्ड नंबर, मकान नंबर सहित जीआइएस नंबर लिखा रहेगा। इस संबंध में मंगलवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, सीएमओ ऋषिकांत यादव ने रीवा की कंपनी से अनुबंध किया। रीवा के आकाश गौतम ने बताया कि हम जल्द ही मकरोनिया नपा क्षेत्र के मकानों में नंबर प्लेट लगाने का कार्य शुरु कर देंगे। 3 वाय 5 इंची नंबर प्लेट लगाने के लिए प्रत्येक मकान मालिक को 50 रुपए अदा करने होंगे। ये कार्य नपा के अंडर में किया जाएगा।
मकरोनिया के 18 वार्डों में करीब 15 हजार मकानों में ये नंबर प्लेट लगेंगी। अनुबंध के दौरान नपा अध्यक्ष ने कहा कि मकरोनिया पंचायत के समय से इस प्रकार से कोई कार्य नहीं हुआ था, अभी कहीं वार्ड है और कहीं मकान नंबर लिखा था, नई नंबर प्लेट लगने से अब आसानी होगी। हाउस नंबर, वोटर आइडी और आधार कार्ड की तरह ही जरुरी है।
सीएमओ ऋषिकांत यादव ने कहा कि ये नंबर प्लेट सिर्फ पहचान के लिए है, अतिक्रमण या शासकीय भूमि पर बने घरों में नंबर प्लेट लगने का अर्थ निजी स्वामित्व नहीं होगा।

Published on:
10 Jan 2023 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर