
Lok Sabha ticket has been hijacked by a leader: Yadav
सागर. टिकिट वितरण को लेकर भाजपा में उपजी नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। टिकिट कटने से नाराज सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने सागर लोकसभा क्षेत्र से राजबहादुर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने का मुखर विरोध किया है। यहां तक की उन्होंने पूर्व गृहमंत्री और लोकसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि सागर का टिकिट एक नेता ने हाईजेक कर लिया। यादव बुधवार को सागर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, मुझे टिकिट न देने के पार्टी के निर्णय से वे सहमत हैं, लेकिन इस सीट से योग्य प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि, अपने हित के लिए एक नेता ने सागर का टिकट हाईजैक किया है, इस वजह से भाजपा की परंपरागत सीट सागर का चुनाव उलझ गया है।टिकिट की घोषणा के बाद से ही पार्टी के गतिविधियों व भाजपा प्रत्याशी के नामांकर जमा करने के दौरान गैरहाजिर होंने के प्रश्न पर यादव ने कहा कि, टिकट वितरण के पूर्व तक मैंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली, लेकिन प्रत्याशी चयन से वेदना हुई इसमें भाजपा ने मापदंड का पालन नहीं किया गया। कांग्रेस की परंपरा के अनुसार, मेरा है-तेरा है के आधार पर टिकट दिया गया है। पार्टी में और भी कई नेता थे जिनके नाम पर विचार हो सकता था, किंतु गलत परंपरा शुरू हो गई है। टिकिट वितरण से यादव इतने नारात हैं कि, उन्होंनें ने सागर में कोई काम नहीं करने का एेलान कर कहा कि, सागर संसदीय क्षेत्र के अलावा अन्य लोकसभा में प्रचार करने जाएंगे।
गुना में महज दिखावे के लिए यादव को टिकिट दिया
पार्टी द्वारा जातिगत आधार पर टिकिट वितरण के प्रश्न पर सांसद यादव ने कहा कि,देश में जाति एक यथार्थ है, इससे कोई हिंदुस्तानी उबर नहीं पाया है। मध्यप्रदेश में 1931 की जन-गणना में यादवों की संख्या ५ प्रतिशत थी, अब बढ़कर 7 से 8 प्रतिशत हो गई है, बावजूद इसके इस समाजा की उपेक्षा की गई। गुना संसदीय सीट पर सिर्फ दिखाने के लिए यादव को टिकिट दिया है। उन्होंने कहा कि, गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने केपी यादव को उम्मीदवार बनाया है, जो कि खेत में खड़े किए जाने वाले बिजूका के समान है। पार्टी ने जानबूझ कर सिंधिया के सामने कमजोर उम्मीदवार खड़ा किया।
Published on:
25 Apr 2019 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
