23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका मोबाइल नंबर बना और बिगाड़ सकता है आपका भाग्य

आपका मोबाइल नंबर बना और बिगाड़ सकता है आपका भाग्य

4 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Apr 10, 2018

ok

सागर. जब हम मोबाइल की शॉप पर खड़े होकर सिम कार्ड खरीदते हैं तो उस समय एक बार भी हमारे मन में यह ख्याल नहीं आता है कि जो नंबर हम लेने जा रहे हैं उसका हमारे जीवन पर क्या असर पडऩे वाला है। 90 प्रतिशत से अधिक लोग नंबर लेने से पहले यह नहीं सोचते है, जबकि 10 प्रतिशत लोग नंबर अपने अनुसार ही खरीदते है। यह आंकड़ें रजिस्टर्ड कंपनियों के विक्रेताओं से प्राप्त हुए है। यहां खास बात यह है कि मोबाइल नंबर का आपके जीवन पर बड़ा असर पड़ता है। जो आपके जीवन में सुख और दुख दोनों ला सकता है। इससे पहले की आपको इसकी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जाए, पहले पढ़ें कुछ और तथ्य।

यह महत्वपूर्ण जानकारी दमोह के पॉलर में संपंन हुई अध्यात्मिक भागवत कथा के आखिरी दिन बुंदेलखंड के प्रसिद्ध आचार्य पंडित रवि शास्त्री के मुखारविंद ने सामने आई है। पंडितजी ने इस कथा के माध्यम से लोगों को अध्यात्म से जोडऩे का प्रयास किया है। इसीलिए कथा में श्रीकृष्ण के जीवन वर्णन के साथ-साथ लोगों के जीवन से जुड़े सच को भी सामने लाने और उनका अनुकरण कराने का प्रयास किया गया। पंडितजी ने उपस्थित श्रोताओं ने नंबर के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उनके महत्व को समझाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रोताओं की मौजूदगी रही।

अंकों का किस्मत कनेक्शन


क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि विश्व का हर खिलाड़ी 10 यां 1 नंबर की टीशर्ट क्यों पहनना चाहता है? क्यों अधिकतर व्यक्ति 13 नंबर से डरते हैं? क्या आप भी मानते हैं कि अंकों और किस्मत के बीच कनेक्शन को? अंक ज्योतिष के अनुसार हर नंबर का किस्मत से कनेक्शन होता है। नंबर व किस्मत का ये मेल आपके मोबाइल नंबर से भी जुड़ा है। क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि आपका मोबाइल नंबर भी आपके भाग्य को बना व बिगड़ सकता है।

हमारी किस्मत को प्रभावित करते हैं नंबर
एक बार जरूर इस बारे में सोचें क्योंकि जिस तरह ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है ठीक उसी प्रकार ये नंबर भी हमारी किस्मत को प्रभावित करते हैं। मोबाइल के दस अंकों का खेल ही आपके जीवन की उठा-पटक के लिए जिम्मेदार हो सकता है। यही दस अंक तय कर सकते हैं कि आपकी सुख-समृद्धि और पारिवारिक जिंदगी कैसी होगी।

मोबाइल नंबर में सर्वाधिक बार नंबर 8 का होना अशुभ
अंक ज्योतिष के अनुसार मोबाइल नंबर में सर्वाधिक बार नंबर 8 का होना अशुभ माना जाता है। नंबर 8 आलोचनाओं है तथा इससे खर्च में वृद्धि होती है। अंक ज्योतिष में नंबर 9 सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। यह अंक मोबाइल नंबर में सर्वाधिक बार होने पर भाग्योदय करता है। नंबर 9 धनवृद्धि व ज्ञान है। नंबर 9 लेखक, दार्शनिक व रचनात्मक व्यक्तियों हेतु विशेष लाभप्रद होता है। परंतु यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ नंबर 9 को भाग्यशाली मानकर इसे अपना लें। यह भी ध्यान रखें कि आप किस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जैसे अगर आप किसी कला से जुड़े हुए हैं तो अंक 6 की अधिकता वाला मोबाइल नंबर चुन सकते हैं।

अंकशास्त्र के अनुसार विभिन्न बिजऩेस से जुड़े लोगों के लिए विभिन्न लकी नंबर होते हैं। उसी नंबर से संबंधित शुभ अंक या मूलांक का मोबाइल नंबर आपको प्रोफेशन में सक्सेस दे सकता है। पहले यह देखें कि आप जिस प्रोफेशन से जुड़े हैं उसका मूलांक समूह क्या है। इस समूह में लकी, अनलकी व न्यूट्रल तीन श्रेणी के नंबर होते हैं। लकी नंबर सक्सेस देगा तो अनलकी हानि करेगा। न्यूट्रल नंबर साधारण फलदायी होगा।

इनके लिए यह नंबर है सूटेवल

नंबर 1 है प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओं के लिए तथा इनका लकी-नंबर है 1/2/3/9 व अनलकी-नंबर है 2/6/8, शेष न्यूट्रल है

नंबर 2 है सेल्समैन, सर्विसमैन व मीडियाकर्मियों के लिए तथा इनका लकी-नंबर है 2/1/5, व अनलकी-नंबर है 4/7, शेष न्यूट्रल है।

नंबर 3 है एजुकेशन प्रोफेशनल व धार्मिक लोगों के लिए इनका लकी-नंबर है 3/6/9 व अनलकी-नंबर है 2/5/7 शेष न्यूट्रल है।

नंबर 4 है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व दलालों के लिए इनका लकी-नंबर है 4/5/6 व अनलकी-नंबर है 1/2/3, शेष न्यूट्रल है।

नंबर 5 है क्लर्क व खाद्य सामग्री के व्यापारी के लिए तथा इनका लकी-नंबर है 1/5/6 व अनलकी-नंबर है 2, शेष न्यूट्रल है।

नंबर 6 है होटल, ज्वेलरी व एक्टिंग से जुड़े कर्मियों के लिए तथा इनका लकी-नंबर है 5/6/8, व अनलकी-नंबर है 1/2, शेष न्यूट्रल है।

नंबर 7 है मैकेनिक व तृतीय श्रेणी कर्मियों के लिए तथा इनका लकी-नंबर है 7/9, व अनलकी-नंबर है 5/6, शेष न्यूट्रल है।

नंबर 8 है ठेकेदारों, पशु पालन व तर्कशास्त्री के लिए तथा इनका लकी-नंबर है 5/6/8, व अनलकी-नंबर है 1/2/9 शेष न्यूट्रल है।

नंबर 9 है चिकित्सा, सुरक्षा, रेस्टोरेंट व टी.वी चैनल कर्मियों के लिए तथा इनका लकी-नंबर है 9/7, अशुभ-5/6, शेष न्यूट्रल है।