सागर . डॉ. हरिसिंह गौर विवि के योग शिक्षा विभाग ने अगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरु कर दी है। शिक्षा मंत्रालय व आयुष मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के तहत योग के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए केंद्रीय जेल में 15 से 30 मई योग शिविर लगाया जा रहा है। योग शिविर में लगभग 500 से ज्यादा बंदी योग अभ्यास के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास कर रहे हैं। इसके साथ एक माह का सामान्य योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर विभाग में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक किया जा रहा है। यह शिविर नि:शुल्क रखा गया है। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किए जाने वाले सामान्य योग प्रोटोकॉल की अतिरिक्त अन्य आसन, प्राणायाम, शोधन क्रियाएं, बंध, मुद्रा व ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा। विभाग अध्यक्ष प्रो. भवतोष इंद्र गुरु योग के निर्देशन में डॉ. अरुण साव, डॉ. नितिन कोरपाल व डॉ. ब्रजेश ठाकुर इन शिविरों का संचालन कर रहे हैं।