scriptसांसद, विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखी साबरमती फिल्म | Patrika News
सागर

सांसद, विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखी साबरमती फिल्म

सागर. सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन ने शनिवार को निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व विधायक भानु राना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर समेत निगम के पार्षदों, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मकरोनिया स्थित प्लेटिनम प्लाजा पहुंचकर साबरमती फिल्म देखी और फिल्म को समाज में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम बताया। […]

सागरDec 07, 2024 / 05:56 pm

अभिलाष तिवारी

  • पात्रों के अभिनय और संदेश की तारीफ की
सागर. सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन ने शनिवार को निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व विधायक भानु राना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर समेत निगम के पार्षदों, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मकरोनिया स्थित प्लेटिनम प्लाजा पहुंचकर साबरमती फिल्म देखी और फिल्म को समाज में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम बताया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि साबरमती जैसी फिल्मों के जरिए समाज को उन मुद्दों से परिचित कराया जा सकता है, जिन पर अकसर चर्चा नहीं होती। उन्होंने फिल्म की कहानी, पात्रों के अभिनय और संदेश की तारीफ की। विधायक जैन ने कहा कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करती है, इसलिए उन्होंने जनता से इस फिल्म को देखने की अपील भी की।

Hindi News / Sagar / सांसद, विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखी साबरमती फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो