26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्टोरेंट में 5 फीट लंबा कोबरा देखते ही उड़े लोगों के होश

MP News: मध्य प्रदेश के सागर में एक रेस्टोरेंट में 5 फीट लंबा कोबरा देखते ही हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Aug 23, 2025

mp news

MP News: मध्य प्रदेश के सागर शहर के मकरोनिया इलाके में संचालित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को कोबरा के घुसने से हड़कंप मच गया। तत्काल मैनेजर के द्वारा स्नैक कैचर को सूचना दी गई। जिसके बाद स्नैक कैचर ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर लिया।

दरअसल, मकरोनिया चौराहे पर स्थित शराब दुकान के पीछे स्थित मैदान में सांप लंबे समय से इधर-उधर हो रहा था। इसी बीच पास ही स्थित रेस्टोरेंट में पहुंच गया। जहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सांप रेस्टोरेंट के दरवाजे के पीछे जाकर छिप गया। इसके बाद स्नैक कैचर ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया। सांप गुस्से में फुफकार मार रहा था।

5 फीट लंबा कोबरा था

स्नैक कैचर ने बताया कि रेस्क्यू किया गया सांप कोबरा प्रजाति का था। जिसकी लंबाई करीब 5 फीट थी। इन दिनों लगातार बारिश होने की वजह से उमस काफी बढ़ गई है। जिससे सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं। वह अक्सर ठंडी और सुरक्षित जगह की तलाश में लोगों के घरों या दुकानों में घुस जाते हैं।