29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रात आठ की बजाय रात साढ़े तीन बजे आएगी केरला एक्सप्रेस

रेलवे ने एक दिसंबर से कई ट्रेनों के समय में किया बड़ा बदलाव

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Dec 01, 2020

Now Kerala Express will arrive at 3:30 pm instead of eight

Now Kerala Express will arrive at 3:30 pm instead of eight

बीना. यदि आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले ट्रेन का समय पता कर लें, क्योंकि एक दिसम्बर से रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बड़ा बदलाव कर दिया है। कई ट्रेनों के समय में एक से लेकर सात घंटे तक का बदलाव किया गया है। इसलिए जानकारी के अभाव मेें यदि आप पूर्व निर्धारित समय के अनुसार यात्रा करने जाएंगे तो हो सकता है कि आपको वह ट्रेन न मिले। इसलिए रेलवे द्वारा बदले गए टाइम टेबल को पता करके ही यात्रा करें। रेलवे ने सबसे बड़ा बदलाव केरला एक्सप्रेस के समय में किया है जो रात आठ की बजाए रात करीब साढ़े तीन बजे स्टेशन आएगी। रेलवे ने समय में जो परिवर्तन किया है उसके अनुसार ट्रेन नंबर 02912 क्षिप्रा एक्सप्रेस जिसका समय शाम 6 बजे था उसे बदलकर 55 मिनट पहले शाम 05.05 मिनट कर दिया गया है। तो वहीं 01466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस को शाम चार बजे से बदलकर एक घंटे 40 मिनट बढ़ाकर शाम 5.40 बजे कर दिया है। ट्रेन नंबर 01071 कामयानी एक्सप्रेस को सुबह 5.30 से बढ़ाकर सुबह 6.15 मिनट, 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस को रात 1.55 बजे से कम करके रात 1.43 बजे, 02625 केरला एक्सप्रेस को सुबह 4.55 से बढ़ाकर सुबह 05.43 मिनट, 02615 जीटी एक्सप्रेस को रात 9.20 बजे से कम करके रात 8.50 बजे, ट्रेन नंबर 02186 रीवांचल एक्सप्रेस को सुबह 03.20 से कम करके रात 2.45 बजे, अप ट्रेनों में ट्रेन नंबर 01072 कामायनी एक्सप्रेस को सुबह 5.30 बजे से कम करके सुबह 5.10 बजे, ट्रेन नंबर 01271 विंध्याचल एक्सप्रेस को सुबह 5.45 मिनट से बढ़ाकर सुबह 6.35 बजे, ट्रेन नंबर 04813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस को सुुबह 5.30 बजे से बढ़ाकर सुबह 6.55 बजे, ट्रेन नंबर 02616 जीटी एक्सप्रेस को रात 3.15 बजे से कम करके रात 1.20 बजे, ट्रेन नंबर 04814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को रात 7.55 बजे से कम करके शाम 7.30 बजे, ट्रेन नंबर 02626 केरला एक्सप्रेस को रात 7.55 बजे से बढ़ाकर रात 3.35 बजे, ट्रेन नंबर 02185 रीवांचल एक्सप्रेस रात 12.20 बजे से दस मिनट बढ़ाकर रात 12.30 बजे व टे्रन नंबर 02618 मंगला एक्सप्रेस को शाम 5.30 बजे से कम करके दोपहर 2.35 बजे किया गया है।