scriptअब एक सूचना पर सुधरेगी बिजली, इस तरह बनाई कंपनी ने नीति | Now the power company will improve the information | Patrika News
सागर

अब एक सूचना पर सुधरेगी बिजली, इस तरह बनाई कंपनी ने नीति

आइपीडीएस योजना के तहत शुरू हुआ काम

सागरSep 25, 2018 / 06:09 pm

manish Dubesy

Now the power company will improve the information

Now the power company will improve the information

सागर. यदि शहर में कहीं पर टूटी, कमजोर बिजली लाइनें व खंभे हैं तो उनके सुधार या बदलवाने के लिए अब लोगों को बिजली कंपनी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बिजली कंपनी एेसी स्थिति में लोगों की एक सूचना पर ही सुधार या बदलने का काम करेगी। दरअसल शहर में बिजली की बर्बादी रोककर, बिना रुकावट बिजली देने के लिए कंपनी ने आइपीडीएस (इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम) योजना के तहत काम शुरू कर दिया है। इसके तहत शहर में तारों के जाल की जगह केबल और नए ट्रांसफार्मर लगेंगे तो सब स्टेशनों का मेंटेनेंस भी किया जाएगा। इसमें शहर की सभी पुरानी, क्षतिग्रस्त, कमजोर लाइनों, खंभों को बदला जाना है। वर्तमान में शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा जगह इसका काम भी जारी है।
अभी तक यह हुआ काम
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने आइपीडीएस के तहत रेन्युवेशन काम शुरू कर दिया है। इसके तहत अब धर्मश्री व विश्वविद्यालय सबस्टेशन में पांच एमबीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर)की जगह आठ एमबीए के ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए गए हैं। इसके अलावा मैनपानी सबस्टेशन में एक और नया पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है। यह काम पावर हाउस व करीला में भी किया जाना है।
वोल्टेज की समस्या होगी दूर
अब तक यह देखने में आया है कि उपभोक्ता को बिजली बिल तो पूरा चुकाना पड़ता है, लेकिन शहर के कई हिस्सों में लोगों को रुकावट के साथ कम वोल्टेज वाली बिजली मिलती है। कई जगह बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने जैसी स्थितियां भी बनती हैं। इससे निपटने के लिए कंपनी ज्यादा क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर स्थापित करेगी। इसके अलावा लाइन लॉस रोकने के लिए कंपनी करीब २५ नए डीटीआर मीटर भी लगाएगी। बिजली की समस्या दूर करने का वादा जनता हर बार सुनती है लेकिन कंपनी हर बार कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल देती है। वैसे भी भारी भरकम बिलों से जनता परेशान है।

Home / Sagar / अब एक सूचना पर सुधरेगी बिजली, इस तरह बनाई कंपनी ने नीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो