परेशान वार्ड पार्षद व वार्डवासियों ने की शिकायत सागर. मोहननगर व रविशंकर वार्ड में स्थित बाबा के कुआं पर एक परिवार ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वार्डवासियों की शिकायत पर मोहननगर वार्ड के पार्षद अशोक साहू ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई। पार्षद ने बताया कि यह लगभग 150 से 200 […]
परेशान वार्ड पार्षद व वार्डवासियों ने की शिकायत
सागर. मोहननगर व रविशंकर वार्ड में स्थित बाबा के कुआं पर एक परिवार ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वार्डवासियों की शिकायत पर मोहननगर वार्ड के पार्षद अशोक साहू ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई। पार्षद ने बताया कि यह लगभग 150 से 200 वर्ष पुराना सार्वजनिक कुआं है। इसका निर्माण बाबाओं द्वारा किया गया था। इस कुआं के पानी का उपयोग दोनों वार्ड के लगभग 80 से 100 परिवारों द्वारा किया जाता है। इसके अलावा पानी का और कोई स्त्रोत नहीं है। इस पर एक परिवार ने बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया है। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।