scriptअनुमति रेल नीर की, स्टेशन पर बिक रहा दूसरे ब्रांड का पानी | Patrika News
सागर

अनुमति रेल नीर की, स्टेशन पर बिक रहा दूसरे ब्रांड का पानी

बीना-ललितपुर व बीना-सागर के बीच ट्रेनों में यात्रियों को मजबूरी में खरीदना पड़ रहा लोकल कंपनी का पानी

सागरMay 21, 2025 / 11:40 am

sachendra tiwari

Permission for Rail Neer, other brands of water being sold at station

ट्रेन में बिकने के लिए रखा दूसरे ब्रांड का पानी

बीना. ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल नीर के बजाय दूसरे अनाधिकृत ब्रांड का पानी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, इससे न केवल रेलवे को राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि यात्रियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा बना हुआ है। रेल प्रशासन से स्वीकृत खान-पान सामग्री की बिक्री की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को दी है, वह भी इस गड़बड़ी को अनदेखा कर रहे हैं।
बीना स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद अवैध रूप से खाने-पीने के सामान की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। अवैध विके्रता ट्रेनों और स्टेशनों पर अनाधिकृत सामग्री यात्रियों को बेच रहे हैं। ट्रेन में मजबूरीवश यात्रियों को पानी या अन्य सामान इन्हीं लोगों से खरीदना पड़ता है। वर्तमान में गर्मी के मौसम में पानी की खपत ज्यादा बढ़ गई है और रेल यात्रियों को स्वच्छ और कम दाम में पीने का पानी मिल सके, इसलिए आइआरसीटीसी की ओर से रेल नीर नाम से बोतल बंद पानी उपलब्ध कराया गया है, इसका दाम 15 रुपए है। रेल नीर को सबसे बेहतरीन पेयजल का तमगा मिला है। नियमानुसार, रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में विशेष परिस्थितियों को छोड़कर यात्रियों को केवल रेल नीर की ही आपूर्ति की जा सकती है, लेकिन अनाधिकृत ब्रांड का बोतल बंद पानी की खूब बिक्री की जा रही है। जब इसकी पड़ताल की गई, तो बीना से ललितपुर व बीना से सागर के बीच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल, बिलासपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस में अवैध वेंडर यात्रियों को अनाधिकृत ब्रांड की बोतल बंद पानी उपलब्ध करा रहे थे। वह यात्रियों से 15 रुपए की जगह 20 से 25 रुपए वसूल रहे थे। हालांकि, कुछ वेंडरों के हाथों में रेल नीर दिखा, लेकिन वह पर्याप्त मात्रा में नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों को केवल रेल नीर और कुछ अधिकृत ब्रांड का ही पानी बेचा जा सकता है। इसके अलावा कोई अन्य ब्रांड का पानी दिया जा रहा है, तो यह गलत है।
यह है मुनाफे का खेल
गर्मी में पानी की खपत को देखते हुए सक्रिय लोग खासा मुनाफा कमा रहे हैं। बताया गया कि रेल नीर की 10 बोतल बंद वाली एक पेटी का मूल्य 126 रुपए है, जो 150 रुपए में बिकती है। वहीं, अनाधिकृत ब्रांड की एक पेटी का मूल्य 80 रुपए है, जो 200 रुपए में बिकती है। अब यदि एक बोतल के लिहाज से समझा जाए तो रेल नीर 12.60 रुपए की लागत वाली बोतल 15 रुपए में बिकती है, जिसमें लाभ 2.40 रुपए है। वहीं, अनाधिकृत ब्रांड की बोतल 8 रुपए में उपलब्ध है और उसे 20 रुपए में बेचा जा रहा है। ऐसे में उसपर 12 रुपए का मुनाफा कमाया जा रहा है।

Hindi News / Sagar / अनुमति रेल नीर की, स्टेशन पर बिक रहा दूसरे ब्रांड का पानी

ट्रेंडिंग वीडियो