गर्मी में पानी की खपत को देखते हुए सक्रिय लोग खासा मुनाफा कमा रहे हैं। बताया गया कि रेल नीर की 10 बोतल बंद वाली एक पेटी का मूल्य 126 रुपए है, जो 150 रुपए में बिकती है। वहीं, अनाधिकृत ब्रांड की एक पेटी का मूल्य 80 रुपए है, जो 200 रुपए में बिकती है। अब यदि एक बोतल के लिहाज से समझा जाए तो रेल नीर 12.60 रुपए की लागत वाली बोतल 15 रुपए में बिकती है, जिसमें लाभ 2.40 रुपए है। वहीं, अनाधिकृत ब्रांड की बोतल 8 रुपए में उपलब्ध है और उसे 20 रुपए में बेचा जा रहा है। ऐसे में उसपर 12 रुपए का मुनाफा कमाया जा रहा है।