
Pole open for the construction work done at the railway station
बीना. रेलवे स्टेशन पर किए गए कामों की पोल कुछ ही दिनों में खुलने लगी है, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी संबंधित ठेकेदारों के लिए दूसरे काम दे देते हैं, जबकि पूर्व में किए गए घटिया निर्माण से रेलवे को नुकसान भी हुआ है। गौरतलब है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए वर्ष 2016 में एक नंबर प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया था, जहां पर टे्रनों के धीरे-धीरे स्टॉपेज भी बढ़ाए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल से जब भी कोई अधिकारी निरीक्षण करने के लिए आता था तो एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए काम कराने के लिए निर्देशित करके जाते थे। जिसके बाद पूरे प्लेटफॉर्म पर अत्याधुनिक तरीके से छोटे शेड और उनके नीचे यात्रियों को बैठने के लिए मार्बल बेंच तैयार की गई। इन तैयार की गई बेंचों का कई बार मेंटेनेंस किया जा चुका है, लेकिन घटिया निर्माण होने के कारण वह ढहने की कगार पर है। घटिया निर्माण की पोल खुलने के बाद रेलवे ने इसमें अपनी ओर से कारीगरी कराते हुए मार्बल बैंच की पट्टियों में कील लगवा दी, ताकि वह नीचे न गिरे। इसके पहले इन्हीं बैंच पर बैठने से यात्री गिरने से चोटिल तक हो चुके हैं।
ढह गया वॉटर स्टैंड, यात्रियों के साथ हो सकती है घटना
एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही पानी के लिए वॉटर स्टैंड तैयार किए गए थे और यह वॉटर स्टैंड भी पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और ढहने की स्थिति में है। यदि यहां पर कोई भी यात्री पानी लेते समय ज्यादा वजन स्टैंड पर रखेगा तो स्टैंड भरभरा कर गिर जाएगा। ऐसा नहीं है कि यह सब अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहा है, इसके बाद भी वह इन सब कार्यों को सही तरीके से कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कोविड काल में लोगों को प्लेटफॉर्म के अंदर तक जाने के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही भोपाल और सागर की ओर जाने वाली अधिकांश टे्रनें आ रही हैं, जहां यात्रियों को पानी लेने के लिए जाने पर वह दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
Published on:
22 Mar 2021 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
