16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान की छत पर चल रहा था जुआ फड़, पुलिस ने दबिश देकर 7 जुआरियों को पकड़ा

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फड़ व आरोपियों के पास से 7750 रुपए व ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Mar 03, 2025

Satta

प्रतीकात्मक फोटो

कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरव्याऊ टौरी में पुलिस ने एक घर की छत पर चल रहे जुआ फड़ पर कार्रवाई की है। जुआरी रात के अंधेरे में छत पर बैठकर दांव लगाने में मस्त थे, इसी दौरान अचानक वहां पुलिस पहुंची, तो भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस ने घेराबंदी की और 7 जुआरियों को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरव्याऊ में फूलादेवी मंदिर के पास गुड्डू उर्फ रामचंद्र चौरसिया के मकान की छत पर कुछ लोग ताश पत्तों से हार-जीत के दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, तो वहां 7 जुआरी फड़ पर बैठे नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी की जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फड़ व आरोपियों के पास से 7750 रुपए व ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

इन जुआरियों को पकड़ा

पुलिस की पूछताछ में जुआरियों की पहचान 38 वर्षीय गुड्डू उर्फ रामचंद्र पुत्र रामकिशन चौरसिया, 37 वर्षीय भारत पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा, 28 वर्षीय नीतेश कोष्टी (बांगर ) पुत्र बलराम कोष्टी, 32 वर्षीय अभिषेक पुत्र मुन्नालाल चौरसिया, 27 वर्षीय गजेंद्र पुत्र राजेंद्र चौरसिया, 36 साल निवासी श्यामू उर्फ पंकज पुत्र लखन लाल चौरसिया सभी निवासी पुरव्याऊ टौरी व 37 वर्षीय दयाराम पुत्र नंदकिशोर साहू निवासी सूबेदार वार्ड के रूप में हुई है।