23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यूषण पर्व के समापन पर जैन मंदिरों से निकाली गई शोभायात्रा

पर्यूषण पर्व के समापन पर बाहुबली जैन समाज ने श्रीजी की शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली। कॉलोनी की 38 महिला व पुरुषों ने लगातार 10 दिन तक निर्जला उपवास किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Sep 08, 2025

पर्यूषण पर्व के समापन पर बाहुबली जैन समाज ने श्रीजी की शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से निकाली। कॉलोनी की 38 महिला व पुरुषों ने लगातार 10 दिन तक निर्जला उपवास किया। सभी को बग्गी पर बैठाकर श्रीजी की शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में कुछ समय तक मुनि विमल सागर और अनंत सागर भी शामिल हुए। शोभायात्रा बाहुबली कॉलोनी से गुजराती बाजार, वर्णी कॉलोनी, नमक मंडी, विजय टॉकीज, माता मड़िया होकर वापस पहुंची। जहां पर श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा हुई। मुनि संघ के प्रवचन हुए। मुनि संघ 8 सितंबर को सुबह 7 से सागरोदय जैन तीर्थ क्षेत्र और 9 सितंबर को प्रवास बाहुबली कॉलोनी में होगा।

यहां भी निकली शोभायात्रा

वहीं बालक कॉम्पलेक्स दिगंबर जैन मंदिर में श्रीजी की शोभायात्रा, वर्णी कॉलोनी के चंदप्रभु जिनालय में विमान यात्रा निकाली गई। चंद्रोदय तीर्थ चनाटोरिया में भी श्रीजी की शोभायात्रा निकली। तीनों स्थानों पर कॉलोनी में भ्रमण कर जगह-जगह श्रीजी की आरती उतारी गई और बाद में अभिषेक शांतिधारा के बाद कार्यक्रम हुए।

कटरा में क्षमावाणी आज

कटरा स्थित जैन मंदिर के ट्रस्टी मनीष नायक और सपन जैन ने बताया कि 8 सितंबर सोमवार को 4 से 6 बजे तक कटरा जैन मंदिर में जैन समाज की क्षमा वाणी का आयोजन किया गया है। इसमें नगर के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।