31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने कई ट्रेनों को पूर्व से किया निरस्त और अब कामायनी एक्सप्रेस को डायवर्ट करने से लोग हो रहे परेशान

बीना-सागर जाने वाली बसों में भारी भीड़, यात्रियों से वसूला अतिरिक्त किराया

2 min read
Google source verification
Railways canceled many trains in advance and now people are facing problems due to diversion of Kamayani Express

बस में बैठने नहीं मिली सीट

बीना. रेलवे ने जगह-जगह चल रहे कार्यों व प्रयागराज जा रहे भक्तों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई टे्रनों को निरस्त, तो कुछ ट्रेनों के लिए डायवर्ट करके चलाने का निर्णय लिया है। बीना से सागर की ओर जाने के लिए सुबह पांच से 11 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है, जिससे बस संचालकों की चांदी है और वह यात्रियों से अतिरिक्त रुपए भी वसूल रहे हैं।
दरअसल रेलवे ने जिन ट्रेनों को किसी न किसी वजह से निरस्त किया है, उसमें सबसे ज्यादा सागर रुट प्रभावित हुआ है, इसमें पहले बीना-कटनी मेमू के रैक को महाकुंभ में भेजा, जिससे यह टे्रन निरस्त हैं, तो वहीं दूसरी ओर कामायनी एक्सप्रेस को डायवर्ट करके चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे ट्रेन बीना से सागर के रास्ते न जाकर झांसी, कानपुर के रास्ते चलाई जा रही है। ट्रेन न होने से बीना से सागर, दमोह की यात्रा करने वाले यात्रियों की जमकर फजीहत हो रही है। गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे जैसे ही कामायनी एक्सप्रेस पहुंची, तो उससे बड़ी संख्या में यात्री उतरे और सागर रूट पर ट्रेन न होने के कारण वह बस स्टैंड गए, जहां से वह सागर की यात्रा कर सकें, लेकिन लोगों की परेशानी को अवसर बनाने में बस मालिक भी पीछे नहीं हटे, जिन्होंने बीना से सागर तक का सौ रुपए किराया होने के बाद भी 150 रुपए किराया लिया। इतना ही नहीं बस में करीब 80 से ज्यादा यात्री थे, जो सभी सागर की यात्रा कर रहे थे। बीना से सागर के अलावा अन्य किसी जगह के यात्रियों को नहीं बैठाया गया।

कई यात्रियों को कराने पड़े टिकट निरस्त
बीना से प्रयागराज जाने के लिए रिजर्वेशन कराने वाले श्यामबिहारी चौबे ने बताया कि उन्होंने दो जनवरी को प्रयागराज जाने के लिए रिजर्वेशन कराया था, जो क्लीयर भी था, इसके बाद अचानक रेलवे ने निर्णय लिया कि वह टे्रन प्रयागराज नहीं जाएगी, जिससे टिकट निरस्त कराना पड़ा और अब प्रयागराज जाने के लिए अन्य दूसरी व्यवस्था कराने में दिक्कत हो रही है। इनके अलावा अन्य यात्रियों ने भी कामायनी एक्सप्रेस के डायवर्ट होने से टिकट निरस्त कराए हैं।

Story Loader