
कांग्रेस नेता पर बलात्कार का केस दर्ज, 27 साल की महिला ने कराई एफआईआर
सागर/बीना. 27 वर्ष की एक महिला ने कांग्रेस नेता के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया है, महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है, महिला ने बताया कि मुझे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए महिला ने बताया कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंकुर दुबे निवासी विनायकी थाना राहतगढ़ हाल निवासी सरयू नगर सहोद्रा राय वार्ड द्वारा नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया और दुष्कर्म किया, महिला ेने बताया कि उसके दो बच्चे हैं, उसका पति इंदौर में मजदूरी करता है और वह बीड़ी बनाने का काम करती है, कांग्रेस नेता ने उसे २७ अक्टूबर को नौकरी दिलाने के लिए बहाने से बुलाया, उसने कहा कि तुम आ जाओ किसी से तुम्हें मिलवाना है, जब महिला आ गई तो उसे बीना बायपास रोड पर झाडिय़ों के अंदर ले जाकर जबरदस्ती की, वहां मुंह दबाकर गलत काम किया, इसके बाद उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी, महिला ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ दुष्कर्म सहित जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंकुद दुबे पिता रजनेश दुबे के खिलाफ धारा 376, 506 एससी, एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंकुर पर पहले से भी केस दर्ज है और वह एक केस में सागर जेल में बंद है।
Published on:
01 Dec 2022 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
