20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियमों पर हावी नेतागिरी, प्रतिनिधि खुद बन गए सांसद

मामला मकरोनिया के सांसद प्रतिनिधि का, वाहन पर लगाई सांसद की प्लेट।  

less than 1 minute read
Google source verification
Representative Become MP

Representative Become MP

सागर. नेतागिरी किस प्रकार से नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं हैं, इसकी पुष्टि सागर सांसद के प्रतिनिधि का वाहन कर रहा है। मकरोनिया क्षेत्र के भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के प्रतिनिधि हैं, लेकिन वे अपने चार पहिया वाहन पर सासंद प्रतिनिधि की जगह सांसद बस लिखे हुए हैं। उनका यह वाहन मकरोनिया सहित शहर की सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ रहा है। इतना ही नहीं प्रतिनिधि गुप्ता इसी वाहन को लेकर आए दिन पुलिस थानों में भी पहुंचते हैं। शनिवार रात को भी गुप्ता किसी मामले को लेकर मकरोनिया पुलिस थाने पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद भी पुलिस अधिकारियों ने इस नियम विरुद्ध तरीके से लगाई गई प्लेट को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है।

गाड़ी का एक गलत अंक बना मुसीबत
मकरोनिया क्षेत्र के विद्यापुरम निवासी एक परिवार को अपने चार पहिया वाहन की नंबर प्लेट पर लिखा एक गलत अंक मुसीबत बन गया। एसआई राजेंद्र पाठक ने बताया कि गाड़ी नंबर और उसके प्रकार में मिलान न होने पर शनिवार रात वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया था। इसके बाद पकड़ी गई सफेद कलर की कार पर लगी नंबर प्लेट को जब आरटीओ की वेबसाइट पर सर्च किया तो वहां पर कार पर दिए नंबर पर बुलेरो होना पाया गया। हालांकि गाड़ी मालिक द्वारा पेश किए गए कार के दस्तावेज से यह स्पष्ट हो गया कि नंबर प्लेट पर एक अंक गलत लिखा हुआ है। पुलिस ने गाड़ी पर चालानी कार्रवाई कर दी थी, इसलिए अब वाहन कोर्ट में इश्तगाशा पेश होने के बाद ही छूट सकेगा।

मैं अभी पता करके उसे निकलवाता हूं

मेरी जानकारी में नहीं है कि कोई प्रतिनिधि मेरे पद की प्लेट लगाकर घूम रहा है, यह नियम विरुद्ध है। मैं अभी पता करके उसे निकलवाता हूं।
लक्ष्मीनारायण यादव, सांसद सागर