
Sagar black Dog Revenge
Dog Revenge : 1985 में रिलीज अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘तेरी मेहरबानिया’ देखी होगी। इसमें अभिनेता की मौत के बाद उसका कुत्ता बदला लेता है। कुत्ते के ऐसी ही बदले की कहानी सागर में सामने आई है। तिरुपतिपुरम के प्रहलाद घोषी ने दोपहर में कार से कुत्ते को टक्कर मार दी। इसके बाद कुत्ते(Dog Revenge) ने 11 घंटे में न सिर्फ उनका घर ढूंढ़ निकाला, बल्कि कार को चारों ओर से खरोंच कर बदला लिया। कार की डेंटिंग-पेंटिंग पर 15 हजार खर्च करने पड़े।
प्रहलादने बताया, 17 जनवरी की दोपहर 2 बजे सपरिवार शादी में जा रहे थे। घर के पास ही कार से काले कुत्ते(Dog Revenge) को टक्कर लग गई। कुत्ता दूर तक दौड़ा। रात 1 बजे लौटकर गाड़ी पार्क की। सुबह कार पर चारों ओर खरोंच थी। सीसीटीवी फुटेज देखे तो वही कुत्ता(Dog Revenge) पंजे से खरोंचता दिखा।
जानवरों के बदला का सागर के देवरी में 12 साल पहले भी मामला आया। भूपनारायण प्रजापति (55) ने सांड पर गरम पानी डाल दिया। इसके बाद वह जब भी उन्हें देखता, मारने दौड़ता। एक दिन सांड घर में घुसा और भूपनारायण की मौत होने तक उन पर हमला करता रहा। सांड अंतिम यात्रा में भी रहा। चिता की आग शांत होने तक वह वहीं बैठा रहा।
Updated on:
21 Jan 2025 02:29 pm
Published on:
21 Jan 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
